पूर्वी चंपारण के सुगौली थाना क्षेत्र के दक्षिणी सुगांव पंचायत के अंबेडकर आवासीय विद्यालय के समीप नशाखुरानी के शिकार एक व्यक्ति को बेहेशी की हालत में सड़क किनारे पाया गया है।जो कल्याणपुर थाना क्षेत्र का गरीबा गांव निवासी रंजीत साह बताया जाता है।मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित व्यक्ति नेपाल के नारायणघाट से अपने घर को जा रहा था तभी नशाखुरानी गिरोह ने उसे अपना शिकार बनाया। मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने रोड़ के किनारे बेहोशी के हालत में उक्त व्यक्ति को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची सुगौली पुलिस ने उसे एंबुलेंस से इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि एक व्यक्ति के बेहोशी की हालत में रोड़ किनारे पड़े होने की सूचना मिली। जहां पुलिस टीम को भेज कर उस व्यक्ति को अस्पताल पहुंचवाया गया।स्थानीय लोगों की चर्चा के अनुसार वह व्यक्ति नशाखुरानी गिरोह का शिकार हुआ है।गिरोह के लोग उक्त व्यक्ति को नशा खिला कर उसका नगदी और कीमती सामान लेकर फरार हो गए हैं।
अंबेडकर आवासीय विद्यालय के समीप नशाखुरानी के शिकार
