अकोढ़ी गाँव में कई दिनों से बिजली की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों।

कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड के अकोढ़ी गाँव मे बिजली की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों के बिच पहुंचें जिला परिषद सदस्य भभुआ विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल मौके पर जिला परिषद सदस्य ने बताया की रामपुर प्रखंड मे अकोढ़ी गाँव
काफ़ी बड़ा गाँव है जिसमे 6,7,8
वार्ड पड़ता है गाँव मे कुल चार ट्रांसफार्मर लगा लेकिन गाँव का 70 % लोड 8 वार्ड दलित बस्ती मे लगे 63 केवीए के ट्रांफार्मर पर दिया गया जिससे ट्रामसफार्मर ओवर लोड के चलते जल जा रहा है 3 दिनों मे बिजली विभाग द्वारा 2 ट्रांसफार्मर बदला जा चूका है लेकिन समस्या समाप्त नहीं हुआ ज़ब तक पुरे गाँव का बिजली के लोड को अलग अलग बाटा नहीं जायेगा तब तक समस्या का समाधान नहीं हो पायेगा करीब 12 दिनों से बिजली के बिना व्याकुल है ग्राम वासी इस उमस भरी गर्मी मे बिजली नहीं रहने से जन जीवन अस्त व्यस्त है! गाँव की महिलाये अपने घरो से बाहर आकर से अपनी पीड़ा बताई जिसपर जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल ने ग्रामीणों को अस्वासन दिया की बिजली विभाग के वरीय अधिकारियो से मामले को अवगत करा कर तत्काल गाँव की समस्या दूर की जाएगी वही मौके पर पंकज पासवान, महेंद्र राम, नीतीश पाण्डेय, मुन्ना यादव, रंजीत यादव सहित काफ़ी संख्या मे लोग मौजूद रहे

Report By :- Ajeet Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *