बिहार के मुजफ्फरपुर में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पश्चिमी के कोर्ट में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खिलाफ अपराधिक मुकदमा दर्ज..अधिवक्ता सुधीर ओझा ने दर्ज कराया मुकदमा..केस की अगली सुनवाई 24 अक्तूबर को मुकरर
पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर मुजफ्फरपुर में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में अपराधिक मुकदमा दर्ज कराया गया है..
बीएनएस की धारा 352, 353 ,35, (2) ,(3),192,196 के तहत अधिवक्ता सुधीर ओझा ने मुकदमा दर्ज कराया है..दर्ज मुकदमे में आरोप लगाया है कि इनके अपने x पोस्ट पर बिहार इज्कल टू बलात्कार कहकर बार बार पोस्ट किया गया है इससे स्पष्ट है की जानबूझकर राजनीतिक लाभ के लिए इन्होंने समूचे बिहार वासियों को इस श्रेणी में ला दिया है. बलात्कारी बना दिया है .उन्होंने कहा की जब न्यूज देखा तो काफी भावना का ठेस पहुंचा .. करोड़ों बिहारी के भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है..इसी से आहत होकर मुकदमा दर्ज कराया गया है.. न्यायालय ने स्वीकार कर लिया है..केस की अगली सुनवाई 24.10.24 को मुकरार की गई है.