झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता के द्वारा राज्य में एक नई पहल की शुरूआत की गई है। जिसमें कहा गया है की अगर थाना स्तर से समय जनता की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है तो जन शिकायत को डीएसपी स्तर के अधिकारी जिले के अनुमंडलीय थाने में जन शिकायत शिविर लगाकर समाधान करेंगे । जिसको लेकर आज पलामू एसपी कार्यालय में प्रमंडलीय डीआईजी वाईएस रमेश और एसपी रिष्मा रमेशन के द्वारा एक संयुक्त प्रेसवार्ता का आयोजित कीया गया । इस प्रेसवार्ता में यह घोषणा की गई कि जन शिकायत समाधना कार्यक्रम 10 सितंबर को पूरे झारखंड राज्य के सभी जिलों में एक साथ आयोजित किया जाना है । जिसमे पलामू प्रमंडल पलामू , गढ़वा , और लातेहार सहित सभी जिले शामिल हैं । इस जन शिकायत कार्यक्रम के दौरान सीधे तौर पर या पोर्टल के माध्यम से लोग अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं, जिनकी लाइव स्क्रीनिंग रांची से की जाएगी । आगे डीआईजी वाई एस रमेश ने कहा की कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों की समस्याओं को सुनना और उनका त्वरित समाधान करना है । पलामू जिले सहित पलामू प्रमंडल के सभी अनुमंडलों में हर महीने इस तरह के जन शिकायत समाधना कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, ताकि जनता अपनी समस्याओं को सीधे अधिकारियों के समक्ष रख सके और त्वरित समाधान पा सके ।
Report By Prabhu Dayal Tiwari