बिहार के मुजफ्फरपुर में अरवल ज़िला के भाकपा-माले के जिला कमिटी सदस्य व पूरे इलाके के चर्चित नेता सुनील चंद्रवंशी की हत्या के खिलाफ भाकपा-माले ज़िला कार्यालय से राज्यब्यापी विरोध मार्च निकाला गया जो कल्याणी, छोटी कल्याणी होते हुए गुज़रा।
विरोध मार्च का नेतृत्व कर रहे भाकपा-माले के नगर सचिव सूरज कुमार सिंह ने नीतीश सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि अब बिहार में सत्ता के संरक्षण मे हत्या को अंजाम दिया जा रहा है कॉम सुनील चंद्रवंशी की सरेआम हत्या बिहार में अपराधियों के बढ़े हुए मनोबल को दर्शा रहा है अपराधी-बलात्कारी और हत्यारे खुलेआम अपराध को अंजाम दे रही है और पूरा पुलिस महकमा गरीबों पर दमन चलाने में लगा दिया गया है शुशासन कि सरकार के सर पर हत्यारे नाच रहे हैं और सरकार झूठी वाह-वाही लेने में व्यस्त है।
मार्च में शामिल माले नेता शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि आज भी पूरा अखबार हत्या औऱ गैंगरेप की घटना की खबरों से भरा हुआ है नीतीश सरकार का सुशासन यही है जहां हमारी मा-बहनो को नोचने के लिए खुलेआम दुःशासन घूम रहा है ये सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी हैं।
मार्च में शामिल माले नेताओ ने कहा कि हत्यारो की अविलंब गिरफ्तारी व मुआवजा के सवाल पर आज पूरा अरवल ज़िला बंद है पूरे बिहार में विरोध मार्च आयोजित किये जा रहे हैं ये आंदोलन रुकने वाले नही है सरकार को इस इस हत्या का जवाब देना ही होगा ।
अरवल में माले कार्यकर्ता के हत्या के विरोध में मुजफ्फरपुर में निकला आक्रोश मार्च
