आज नेशनल लोक अदालत मे 17 हज़ार सिविल कोर्ट में लंबित विवादों का हुआ रिकॉर्ड निपटारा

आज नेशनल लोक अदालत मे 17 हज़ार सिविल कोर्ट में लंबित विवादों का हुआ रिकॉर्ड निपटारा…….

कई विभागों से सम्बंधित 90 हज़ार प्रिलेटीगैसन मामलों का निपटारा किया गया………..

नालसा के निर्देश पर वर्ष 24 के तिसरे नेशनल लोक अदालत में आज मुकदमो के निपटारे के लिए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आदेश पर 12 बेंच का गठन किया गया था जिनके द्वारा विभिन्न तरह के सुलहनीय विवादों का निपटारा किया गया ।

अवर न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राकेश रौशन ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में शुरूआत के केवल चार घंटे मे ही 17 हजार सिविल कोर्ट मे लंबित विवादों का रेकॉर्ड निपटारा कर दिया गया वहीं विभिन्न विभागों से संबंधित 90 हजार प्रिलेटिगेसन मामलों का निपटारा किया गया।उन्होंने कहा कि, राष्ट्रीय लोक अदालत आम आदमी के हित के लिये लगाये जाते हैं। बिना प्रशासनिक सहयोग के हम समाज तक न्याय नहीं पहुंचा सकते। लोक अदालत में महीनों कोर्ट का चक्कर लगाने और पैसे की बर्बादी से बचा जा सकता है ।इससे लोगों को मानसिक शांति भी मिलती है. साथ ही प्रेम और सौहार्द आपस में फिर से बन जाता है। लोगों मे प्रेम ,शाति ,समृद्धि और समरसता बनी रहे यही इस लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *