इंटीग्रेटेड बी एड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट बिहार विश्वविद्यालय ने तीन दिन में जारी किया

बिहार के राज भवन ने पूरे बिहार में संचालित होने वाले चार राजकीय बी एड कॉलेज के लिए परीक्षा आयोजित करने का जिम्मा बिहार विश्वविद्यालय को दिया था। बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दिनेश चंद्र शर्मा ने इसे चैलेंज के रूप में स्वीकार करते हुए पूरे बिहार के चार कॉलेज में 400 सीट के लिए परीक्षा आयोजित किया। मुजफ्फरपुर के 13 केदो पर इंटीग्रेटेड बी एड परीक्षा आयोजित किया गया। 29 तारीख को बिहार विश्वविद्यालय के अंतर्गत 13 केदो पर लगभग पूरे बिहार से आए 6 हजार 700 छात्रों ने प्रवेश परीक्षा दिया जिसमें 2860 परीक्षार्थी सफल हुए एवं कुलपति ने मात्र तीन दिन में रिजल्ट वेवसाईट पर जारी कर दिए। बिहार के राज्य सरकार द्वारा संचालित चार बेड कॉलेज में 400 सीट के लिए इंटीग्रेटेड बीएड प्रवेश परीक्षा में पास करने वाले छात्रों का नामांकन चार वर्षीय बीए बी एड और बीएससी बीएड मैं होगा। पहली बार बिहार विश्वविद्यालय को राजभवन ने परीक्षा कराने के लिए नोडल बनाए गया। कुलपति प्रोफेसर दिनेश चंद्र राय, रजिस्टर प्रोफेसर अर्पिता कृष्णा, प्रोफेसर वी एस राय, एग्जामिनेशन कंट्रोलर शिवलाल पासवान पूर्व कंट्रोलर प्रोफेसर पीके डे, प्रोफेसर अमर बहादुर शुक्ला की टीम ने संयुक्त प्रयास कर परीक्षा को सफल बनाएं एवं इतनी कम अवधि में कोई परीक्षा लेकर रिजल्ट जारी कर देना और आंसर शीट के साथ वेबसाइट पर लोड कर देना बहुत ही महत्वपूर्ण बात है। बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति ने इसे चुनौती के रूप में स्वीकार कर सकुशल नेतृत्व करते हुए सफल किया इसमें कुलपति की पूरी टीम ने सहयोग किया जो बिहार में कोई भी होने वाले परीक्षा के लिए मिसाल कायम हुआ। सफल होने वाले 2652 अभ्यर्थी में 1594 छात्रों की संख्या है और 1058 छात्राएं हैं वहीं अनारक्षित कैटेगरी में 208 अभ्यर्थी सफल हुए हैं जिसमें 78 छात्र और 130 छात्राएं हैं। कल 120 अंकों की परीक्षा हुई थी जिसमें अनारक्षित कैटेगरी में छात्रों के लिए 54 अंक पर रिजल्ट जारी किया गया तो छात्राओं के लिए 48 अंक पर रिजल्ट जारी किया गया इसी तरह आरक्षित कैटेगरी में 48 अंक पर रिजल्ट जारी किया गया। कुलपति दिनेश चंद्र राय, रजिस्टर अर्पिता कृष्णा, प्रोफेसर बस राय, कंट्रोलर शिवलाल पासवान, प्रोफेसर पीके डे और अमर बहादुर शुक्ला ने संयुक्त रूप से वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किया। इंटीग्रेटेड b.ed परीक्षा में टॉप 10 में छात्रों की नाम इस प्रकार है पहला स्थान कुणाल कश्यप दूसरा स्थान माधुरी कुमारी तीसरा स्थान साक्षी प्रिया चौथा स्थान प्रियांशु पंकज पांचवा स्थान सुमन कुमार, छठा स्थान अल्वी गुप्ता, सातवां स्थान सत्यम कुमार, आठवां स्थान निशांत कुमार सत्यजीत, नौवां स्थान आलोक कुमार और दसवां स्थान मोहम्मद नूर आलम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *