इमली पेड़ के नीचे मोबाइल चला रहा दो किशोर के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

report by ajit gupta

कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के ओरगांव गांव के सिवान में इमली पेड़ के नीचे मोबाइल चला रहा दो किशोर पर आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार भगवानपुर थाना क्षेत्र के ओरगांव नगूला निवासी दीनानाथ राम का पुत्र प्रिंस कुमार बताया गया। जबकि दूसरा सुगीया पोखर गांव निवासी मुंशी राम के पुत्र नीरज कुमार बताया जाता है।

मौके पर पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार भास्कर ने बताया कि दोनों गांव से बाहर सिवान में इमली के पेड़ के नीचे बैठकर मोबाइल चला रहा था। उसी दौरान हल्की बारिश और मेघ गर्जन हुआ। जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई है।

पुलिस द्वारा शव का पंचनामा करने के बाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है।

भगवानपुर थाना प्रभारी में जानकारी देते हुए बताया कि आज शुक्रवार के दिन भगवानपुर थाना अंतर्गत दो किशोर के आकाशी बिजली गिरने से हुई है मौत वही दोनों शव लेकर पोस्टमार्टम हेतु के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया हुई। दोनों की पहचान कर ली गई है। दोनों लोग कैमूर जिले के बताए जा रहे हैं

इधर परिजनों को सूचना मिलते हैं परिजनों में मचा कोहराम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *