एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश
नालंदा जिले के हरनौत प्रखंड स्थित कोलावां पंचायत में महात्मा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर कोलावां पंचायत की मुखिया हेना कैसर ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण कर लोगों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
हेना कैसर ने कहा कि बिहार सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा स्वच्छता को लेकर कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, ताकि देश, राज्य और गांव स्वच्छ बन सकें। उन्होंने कहा, आज वृक्षारोपण कर कोलावां पंचायत के लोगों को संदेश दिया गया है कि अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखें ताकि किसी भी प्रकार की बीमारी से बचा जा सके।
वहीं, कोलावां पंचायत के कुछ वार्डों में पीएचईडी द्वारा नल जल योजना के अंतर्गत कराए गए बोरिंग फेल हो गए हैं। इसके कारण महान दलित और दलित टोला के करीब 500 से अधिक घरों में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। इन वार्डों में पेयजल की समस्या के बारे में अब तक संबंधित पदाधिकारियों द्वारा कोई पहल नहीं की गई है। ग्रामीणों के अनुसार, लगभग 6 महीनों से इन वार्डों में नल जल का पानी नहीं आ रहा है, जिससे ग्रामीणों को दूसरे वार्डों से पानी लाकर जीवन यापन करना पड़ रहा है।
यह समस्या स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के बीच एक गंभीर चिंता का विषय है। पेयजल की इस समस्या को जल्द से जल्द हल करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि सभी को स्वच्छ पानी की सुविधा मिल सके।