पढ़ेगा इंडिया तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया “
आज दिनांक 8.9.2024 को एक प्रयास मंच के द्वारा पुरानी गुदरी अम्बेडकर नगर में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर महिलाओं के बीच पठन समाग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया मंच के संस्थापक संजय रजक ने कहा शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षित होना बहुत जरूरी है और एक शिक्षित व्यक्ति है देश के निर्माण में सहयोग कर सकते है हर साल 8 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जाता है .साक्षरता दिवस कार्यक्रम आयोजन करने का उद्देश्य होता यह है कि लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना साथ ही लोगों को शिक्षा के महत्व तरफ आकर्षित करना . एक प्रयास मंच का भी उदेश्य सब पढ़े,सब बढे और लगातार शिक्षा जागरुकता को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है ताकि सभी लोग पढ़े और सभी लोग आगे बढे.आज अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर महिलाओं के बीच पठन समाग्री कार्यक्रम का उद्देश्य इसलिए कि ” एक महिला पढ़ेगी ,सात पीढ़ी तढेगी .अगर एक महिला पढ़ लेती है तो वो पूरे घर,परिवार, समाज के साथ सात पीढ़ी तक शिक्षित कर सकती है .आज अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर महिलाओं के बीच पठन समाग्री वितरण किया गया. ताकि ये महिला अपने साथ अपने परिवार ,समाज को शिक्षित कर सके.कार्यक्रम मे सचिन कुमार, मो.जावेद आलम, पवन कुमार,पूजा देवी, पुतुल देवी, प्रियंका देवी, अंजली देवी, राधा देवी, प्रतिभा देवी, मीरा देवी, कबिता देवी,संजय रजक व अन्य लोग उपस्थित थे.
Report By :- Kumar Uttam