सीतामढ़ी :- एक सनकी पति ने की क्रूरता की सारी हदों को पार ।घटना ज़िले के पुपरी थाना क्षेत्र कि है। जहाँ एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की पहले तो गला दबा कर हत्या का दी । इतना ही नही उसने आग के हवाले कर जला दिया । हैवान बने सनकी सारी क्रूरता की चश्मदीद बनी मृतका रेखा देवी की 5 वर्षीय पुत्री । बेटी ने अपने पिता की सभी काली करतूत अपने आखों देखा । उसने समाज लोगो के सामने ही हक़ीक़त से पर्दा उठा दिया।वर्षा ने साफ तौर पर बताया कि उसके पिता राजकुमार ने पहले उसकी मां का गला दबा दिया फिर उसके जिस्म को आग के हवाले कर दिया।घटना पुपरी थाना क्षेत्र के बेदौल गोट की है।घटना की जानकारी मिलते ही पुपरी थाने की पुलिस ने घटना स्थल पहुंच कर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है।
एक सनकी पति ने की क्रूरता सारी हदें पार
