एनटीटीएफ ने क्वालिटी सर्कल में जीता स्वर्ण

गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ आर डी टाटा तकनीकी संस्थान के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा साबित की है। राउरकेला रिम्स,में 21 सितंबर 2024 to 22 सितंबर 2024 को आयोजित कन्वेंशन क्वालिटी सर्कल कंपटीशन( सीक्यूसीसी) मे संस्थान की टीम ने स्वर्ण पदक हासिल किया। आयोजित कन्वेंशन क्वालिटी सर्कल कंपटीशन में कुल 140 प्रतिभागियों की ग्रुप ने भाग लिया था। जिसमें एनटीटीएफ की टीम “एक्सप्लेक्टर्स” को केस स्टडी प्रेजेंटेशन के लिए स्वर्ण पदक दिया गया।जिसमें एनटीटीएफ आर डी टाटा तकनीकी संस्थान की ओर से टीम लीडर गौरव मंडल,डिप्टी लीडर श्रेया सोनकर , रिकॉर्ड कीपर आशीष रंजन एवं रिकॉर्ड टाइम आदित्य कुमार सिंह,कोऑर्डिनइतर लक्छ्मण सोरेन के नेतृत्व में प्रोजेक्ट “ग्रेड स्कालर” प्रस्तुत कर स्वर्ण पदक जीत संस्थान को गौरवान्वित कराया। प्रतियोगिता का विषय के अनुरूप विद्यार्थियों ने विषय से संबंधित प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया। उन्होंने यह बताया कि औद्योगिक इकाइयों में इसे किस तरह से प्रयोग में लाया जा सकता है और यह किस तरह लाभप्रद है।अद्भुत वाक्पटुता, समय प्रबंधन और विषय के प्रति गंभीरता के बलबूते टीम ने यह पुरस्कार अपने नाम किया, मौके पर निर्णायक की भूमिका औद्योगिक इकाईयों के जाने माने क्वालिटी कोऑर्डिनेटर्स ने निभाई। टीम को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह दे पुरस्कृत किया गया।टीम के लौटने पर संस्थान की प्राचार्य प्रीता जॉन,रमेश राय प्रसन्नता जाहिर करते हुए छात्र छात्राओं को उनकी इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *