सीतामढ़ी, SSB- 51 बटालियन (बिहार )के संग कुमार फाउंडेशन संस्था बगहा के संयुक्त तत्वाधान में परिहार प्रखंड के कन्हवा,सिरसिया और गोरहारी गाँव में बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच पौष्टिक आहार का वितरण किया गया |
मौके पर SSB के कन्हवा समवाय प्रभारी निरीक्षक वात्शु लासुह द्वारा बताया गया कि कार्यवाहक कमांडेंट आशीष कुमार पाण्डेय के दिशा-निर्देशन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत सीमा क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित गरीब परिवारों को चिन्हित कर लगभग 95 परिवारों के बीच पौष्टिक आहार का वितरण किया गया है,
संतुलित आहार हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद है जो हमारे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है, वजन को नियंत्रित करने में मदद करता है, और पुरानी बीमारियों के जोखिम को कम करता है |
इस अवसर पर निरीक्षक वात्शु लासुह
,मुखिया मो.जिलानी ,
आरक्षी मुकेश पिलानिया ,अन्य बलकर्मीयो के संग बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहें |