मोतिहारी,पूर्वी चंपारण
पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल अनुमंडल की एसडीओ शिवाक्षी दीक्षित ने विधालय का निरीक्षण किया।एसडीओ शिवाक्षी दीक्षित के द्वारा शनिवार को रक्सौल प्रखंड के जोकियारी हाई स्कूल का निरीक्षण किया गया।औचक निरीक्षण के लिए विधालय पहुंची एसडीओ ने विधालय की व्यवस्था,पढ़ाई,साफ-सफाई सहित अन्य बिंदुओं पर जानकारी ली।वे विधालय की व्यवस्था से काफी संतुष्ट दिखी और उन्होंने बच्चों के साथ संवाद कर उनका हौसला बढ़ाया। वर्ग में एक शिक्षक की भूमिका में बच्चों को प्रेरणा देते हुए एसडीओ सुश्री दीक्षित ने कहा कि आप सभी नियमित स्कूल आये और वर्ग में शिक्षकों के द्वारा जो कुछ भी पढ़ाया जा रहा है उसको समझें।आप शिक्षित नागरिक बन कर देश की सेवा कर सकते है। शिक्षा सबसे बड़ी पूंजी होती है।इसलिए आप सभी नियमित स्कूल आये।निरीक्षण के क्रम में एसडीओ ने वर्ग एक से 8 तक की चल रही अर्द्धवार्षिक परीक्षा का भी जायजा लिया।