कर्म पूजा का व्रत के लिए तालाब में स्नान के दौरान डूबने से दो किशोरी की मौत

नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनसा गांव में एक दुखद घटना में तालाब में डूबने से दो किशोरियों की मौत हो गई। मृतकाओं की पहचान सोनसा गांव निवासी विनोद प्रसाद की 16 वर्षीय पुत्री अनु कुमारी और बिंद थाना क्षेत्र के जहाना गांव निवासी रंजीत कुमार की 14 वर्षीय पुत्री रिया कुमारी के रूप में की गई है।

मृतक के पिता विनोद प्रसाद ने बताया कि दोनों किशोरियों ने शनिवार को कर्म पूजा का व्रत रखा था। वे अपनी सहेलियों के साथ गांव के उत्तर दिशा में स्थित एक गहरे तालाब में स्नान करने गई थीं। स्नान के दौरान वे गहरे पानी में चली गईं, जिससे वे डूब गईं। शोर सुनकर ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला और तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहुई में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही रहुई थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी। परिजनों ने बताया कि दोनों किशोरियां कर्म पूजा के लिए तालाब में स्नान करने गई थीं और उसी दौरान यह हादसा हुआ।

जदयू प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार उर्फ राकेश मुखिया ने कहा कि मृतक के आश्रितों को मुख्यमंत्री आपदा के तहत सहायता राशि प्रदान की जाएगी। थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि अभी तक परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *