कहटाइन नदी से मां-बेटे का शव बरामद होने से इलाके सनसनी फैली।

नालंदा जिले के सिलाव थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां मंगलवार की कहटाइन नदी से मां-बेटे का शव बरामद किया गया। मृतकों की पहचान छबीलापुर थाना क्षेत्र के केसरी बीघा गांव निवासी सविता देवी 49 वर्ष और उनके 12 वर्षीय पुत्र बंटी कुमार उर्फ सौरभ कुमार के रूप में हुई है।

घटना का विवरण:

परिजनों के अनुसार, सोमवार को सविता देवी और उनका बेटा बंटी खेत में काम करने के लिए गांव से उत्तर घेरावा खंधा स्थित खेत गए थे। शाम तक घर न लौटने पर उनकी खोजबीन शुरू की गई, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार सुबह गांव के लोग शौच के लिए नदी किनारे गए, तब नदी में दोनों के शव उपलाए हुए मिले।

परिजनों की आशंका:

परिवार का मानना है कि मां-बेटे खेत जाने के लिए कटाहीन नदी पार कर रहे थे, इसी दौरान वे गहरे पानी में चले गए और डूबने से उनकी मौत हो गई। शव मिलने के बाद पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई और गांव में मातम छा गया।

पुलिस कार्रवाई:

सिलाव थानाध्यक्ष इरफान खान ने जानकारी दी कि सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Report By :- Virender Kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *