कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद महतो “कमलेश” सोमवार को कोल्हान दौरे के क्रम में सरायकेला पहुंचे

सरायकेला

झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद महतो “कमलेश” सोमवार को कोल्हान दौरे के क्रम में सरायकेला पहुंचे. जहां उन्होंने सर्किट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और संगठन के कार्यकलापों की जानकारी ली. इस दौरान श्री महतो ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से राज्य में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि महागठबंधन के बढ़ते जनाधार को देखते हुए बीजेपी उनके नेताओं का अधिग्रहण कर रहे हैं मगर इसकी चिंता नहीं है. उन्होंने पूर्व सांसद गीता कोड़ा का जिक्र करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में उनका क्या हश्र हुआ यह किसी से छिपा नहीं है. विधानसभा चुनाव में भी महागठबंधन से अलग हुए नेताओं को जनता सबक सिखाएगी. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि जनता इसका हिसाब लेगी. वहीं राज्य में कांग्रेस की दावेदारी के सवाल पर श्री महतो ने कहा कि इसका निर्णय गठबंधन दल की बैठक में होगा. इस दौरान कांग्रेसियों ने प्रदेश अध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया.

Report By :- Gangadhar Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *