जमशेदपुर
सोमवार को काशीडीह हाई स्कूल में युकेजी से द्वितीय वर्ष के छात्रों ने ग्रैंड पेरेन्ट्स डे मनाया। दादा-दादी और नाना-नानी के साथ बच्चों ने खेलों में भाग लिया और रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियाँ दीं। स्कूल प्रशासन ने बच्चों के अभिभावकों विशेष रूप से दादा-दादी और नाना-नानी को आमंत्रित किया था। अपने अभिभावकों के सामने छोट-छोटे बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया और तालियों के साथ लोगों ने उसका मनोबल बढ़ाया। ।इस दौरान वृद्ध ने अपने पात्र-पात्रों के साथ जोश के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। सभी बुजुर्गों ने अपने जीवन का अनुभव साझा किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री फ्रांसिस जोसेफ ने सभी का अभिनन्दन करते हुए शुभकामनाएँ दीं, कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया । कार्यक्रम की संचालिका श्री संगीता दुबे और अनिता टीचर के साथ-साथ कई शिक्षकों और कार्यालय के कर्मचारियों और उप कर्मचारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाए और अंत में प्राइमरी की कोऑर्डिनेटर मैम श्री मति रीता मिश्रा ने सबके प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
Report By :- Gangadhar Pandey