किशोरी की हत्या का मुख्य आरोपी पुलिस से बचने के लिए भाग रहा था, पुलिस टीम ने नाटकीय ढंग से किया गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण: चिरैया थाना क्षेत्र में एक किशोरी की हत्या कर दी गई थी।जिसको लेकर पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने एसआईटी का गठन किया था।पुलिस टीम ने बारीकी से कार्रवाई करते हुए चौबीस घंटे के अन्दर ही किशोरी की हत्या कांड के मुख्य आरोपी विक्की कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।वह हत्या के आरोप में पकड़े जाने के डर से नेपाल भाग रहा था उसी दौरान पुलिस ने उसे रक्सौल इलाके से गिरफ्तार कर लिया। सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने उसे नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया है।किशोरी की हत्या के बाद एसपी ने स्वर्ण प्रभात ने मुख्य आरोपी विक्की कुमार की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया था। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद से लोग पुलिस की प्रशंसा कर रहे हैं। यहां बता दें कि थाना क्षेत्र के एक गांव में शराब तस्करी का विरोध करने पर तस्करों ने किशोरी का अपहरण कर हत्या कर दिया था और शव को आम के बगीचे में एक पेड़ से लटका दिया था। जिसको लेकर क्षेत्र में तरह- तरह की चर्चा हो रही थी। इधर मुख्य आरोपी विक्की कुमार की गिरफ्तारी के पूरे मामले का उद्भेदन हो सकता है। टीम में सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार के साथ रक्सौल डीएसपी धीरेन्द्र कुमार,रामगढ़वा थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार और चिरैया थानाध्यक्ष अरुण कुमार शामिल थे।थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से हत्या को लेकर पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *