केंद्रीय मंत्री सह बीजेपी के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, उत्पाद सिपाही बहाली में अभियार्थियोँ की मौत पर उठाए सवाल

रांची:- केन्द्रीय मंत्री सह बीजेपी के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान आज रांची पहुंचे है। रांची एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य की जनता को कुशासन से मुक्ति दिलाने का समय अब आ गया है। उन्होंने हाल ही में हुई पुलिस भर्ती प्रक्रिया पर सवाल खड़ा करते हुए हेमंत सरकार को आड़े हाथो लिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नौजवानों को बहलाने और वोटों के लालच में यह भर्ती प्रक्रिया आयोजित की। बहाली में उचित व्यवस्थाओं का ध्यान नहीं रखा गया। साथ ही कहा कि अभ्यर्थियों को 10 किलोमीटर तक दौड़ाया गया जो गलत है। केन्द्रीय मंत्री ने सीएम हेमंत सोरेन पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह घटना एक सोची समझी साजिश का हिस्सा है और राज्य सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। राज्यभर के नौजवान इस सरकार को कभी माफ नहीं करेंगे।

Report By :- Akash

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *