नालंदा जिला के अस्थावां थाना क्षेत्र में एक दुखद हादसे में खेत देखने जा रहे किशोर की सिंघवा नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान शेरपुर गांव निवासी कैलाश पासवान के 14 वर्षीय पुत्र शनि कुमार के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार, शनि कुमार कल शाम अपने दो दोस्तों के साथ शेरपुर गांव से बेलदरिया गांव अपने खेत देखने जा रहा था। इसी दौरान पुल पर से उसका पैर फिसल गया और वह सिंघवा नदी में गिर गया। शनि को डूबता देख उसके दोनों दोस्तों ने तुरंत घर आकर इसकी सूचना परिजनों को दी।
परिजन मौके पर पहुंचे और काफी खोजबीन की, लेकिन शनि का कहीं पता नहीं चला। अगले दिन, सिंघवा नदी के किनारे उसका शव तैरता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद परिजनों ने अस्थावां पुलिस को इसकी सूचना दी।
अस्थावां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किशोर का शव नदी से बाहर निकाला। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया।