खेत मे पटवन कर रहें युवा किसान की हुई मौत ।बिजली की चपेट में आने से हुई मौत ।

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहिउद्दीनपुर गांव में शनिवार की सुबह खेत में पटवन कर रहा एक युवा किसान करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक किसान की पहचान गांव के ही विनीत कुमार उर्फ लक्ष्मण के रूप में की गई है। उधर, सदर अस्पताल प्रशासन की सूचना पर नगर पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया।
परिवार के लोगों ने बताया कि विनीत सुबह घर के पास ही गोबी के खेत में पानी पटा रहा था। इस बीच वहां पर गिरे तार पर पैर पड़ने से वह करंट की चपेट में आ गया। बताया गया है की तार गलकर जमीनपर गिर गया था। काफी देर बाद लोगों की नजर उस पर पड़ी, फिर लाइन काटा गया। उसे समस्तीपुर सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर

Report By :- Mantun Roy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *