नालंदा जिला के बेन थाना क्षेत्र के बेलदारी पर गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहाँ शौच के बाद तालाब में पानी छूने के दौरान एक 10 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान अमरिंदर पासवान के पुत्र विशाल कुमार के रूप में हुई है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि विशाल दोपहर में अपने घर से पास के खेत में शौच के लिए गया था, लेकिन काफी देर तक घर न लौटने पर परिजनों ने गांव के अन्य लोगों के साथ मिलकर उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान घर से थोड़ी दूरी पर स्थित तालाब में विशाल का शव तैरता हुआ मिला।
परिजनों ने तुरंत इस घटना की सूचना बेन थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को तालाब से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया।
बेन थाना अध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। अब तक परिजनों की तरफ से कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है, लेकिन आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।