छपरा। सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में आज दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ और एक पक्ष ने दुसरे पक्ष के आधा दर्जन लोगों को चाकू और फरसा मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया।घायलों में अजय तिवारी, विजय तिवारी,राम जी तिवारी, धीरज तिवारी, मुन्ना तिवारी , सूरज तिवारी शामिल है।
वही घायल विजय तिवारी ने बताया की यह मामला चुनाव के समय का ही है। अचानक पंद्रह बीस आदमियों के द्वारा हमला किया गया है।घायल पक्ष बीजेपी से जुड़े हुए है । वही इस बात की जानकारी मिलते ही बीजेपी के कई नेता छपरा सदर अस्पताल पहुंच गए।
वही इस घटना की सूचना प्राप्त होने पर मढ़ौरा पुलिस हरकत में आई और घटना स्थल पर पहुंच कर मामले को शांत कराया और घायलों को मढ़ौरा सी एच सी में ईलाज हेतु भरती करवाया और गंभीर रूप से घायलो को छपरा सदर अस्पताल भेजा।
वही इस मामले की जानकारी सारण एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुए बताया की मरहौरा के कर्णपुरा ग्राम में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मार-पीट की घटना घटित हुई।
जिसमें दोनों पक्ष के कई लोग मार-पीट के दौरान जख्मी हो गये थे। प्राप्त सूचना पर मढ़ौरा थाना पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पर पहूँच कर त्वरित कार्रवाई करते हुए जख्मियों को पी0एच0सी0 मढ़ौरा भर्ती कराया गया था जिनका बेहतर ईलाज हेतु सदर अस्पताल छपरा रेफर किया गया है। इस संबध में मढ़ौरा थाना द्वारा दोनों पक्ष से तीन-तीन लोगो को पुछ-ताछ हेतु हिरासत में लिया गया है व कांड दर्ज करने हेतु आगे की कार्रवाई की जा रही है।