कैमूर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसमें अपहरण के चार घंटे बाद ही पुलिस ने डेढ़ वर्षीय बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया, चॉकलेट दिखाकर चाचा ने सगा भतीजा डेढ़ वर्षीय बच्चे का किया था अपरहण, आरोपी चाचा को पुलिस ने बक्सर जिला से किया गिरफ्तार और आगे की कार्रवाई में जुटी,
जिसपर जानकारी देते हुए मोहनिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने शनिवार को अनुमंडल कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को नुआंव थाना अंतर्गत बड्डा गांव अपने मायके आई अंकिता कुमारी के डेढ़ वर्षीय भतीजे का चाचा राधेश्याम राम ने ही अपहरण कर लिया है
बच्चे की मां अंकिता कुमारी ने नुआंव थाने में जानकारी दी जिस मामले में रामगढ़ पुलिस द्वारा कांड संख्या 315/24 दर्ज किया गया,जिस मामले में कार्यवाही करते हुए नुआंव थाना अध्यक्ष रौशन कुमार के नेतृत्व में 4 घंटे के भीतर अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया वहीं आरोपी चाचा को बक्सर जिला के नवानगर थाना निवासी उसरा गांव निवासी भोला रजक के पुत्र राधेश्याम राम को गिरफ्तार कर लिया,
फिलहाल बच्चे की बरामदगी बहुत बडी बात थी क्योंकि बच्चा अभी छोटा था, इसलिए उसके साथ कुछ भी हो सकता था, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे को 4 घंटा में बरामद कर लिया है और आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है, अभी आरोपी से पूछताछ किया जा रहा है कि किस मकसद से इसने अपने ही भतीजे का अपहरण किया था, उसके बाद ही आगे की उचित कार्रवाई किया जाएगा, फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
Report By :- Ajeet Gupta