नालंदा जिले के एकंगरसराय थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां मंगलवार को जगाई गांव के पास एक तालाब से सड़ा-गला शव बरामद किया गया। पुलिस ने घंटों बाद शव की पहचान दिल्ली के फिरोजाबाद निवासी 35 वर्षीय वीरु प्रसाद के रूप में की।
परिजनों के अनुसार, वीरु प्रसाद पिछले 10 दिनों से अपनी ससुराल, इस्लामपुर थाना क्षेत्र के इचहोस गांव में रह रहा था। चार दिन पहले वह बिना किसी को कुछ बताए घर से निकल गया और तब से लापता था। परिवार उसकी लगातार तलाश कर रहा था। मंगलवार को पुलिस द्वारा वीरु का शव तालाब से बरामद किए जाने की सूचना मिलने पर घटना का खुलासा हुआ।
परिजन वीरु की डूबने से मौत की आशंका जता रहे हैं। शव मिलने की खबर से परिवार में कोहराम मच गया और गांव में शोक का माहौल है।
एकंगरसराय थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने बताया कि शव की स्थिति को देखते हुए यह अनुमान है कि मृतक की मौत तीन-चार दिन पहले ही हो चुकी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। मृतक के पास से एक छोटा मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिससे उसकी पहचान की गई। उसके एक हाथ पर “वीरु” लिखा हुआ था, जिसने पहचान की प्रक्रिया को आसान बनाया। पुलिस ने यूडी (अप्राकृतिक मौत) केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।