छपरा में आज मुख्य्मंत्री ने कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।

छपरा :- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज एक दिवसीय दौरे पर छपरा पहुचे उन्होंने जिले के मढ़ौरा प्रखण्ड के राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज नवनिर्मित 300- 300छमता के दो छात्रावासो का उदघाटन तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान स्थित सेंटर फॉर एक्सीलेंस का उद्घाटन एवं अन्य विकास की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री अपने नियत समय से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे ।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर आज मढ़ौरा में सुरक्षा व्यवस्था काफी चौकस रही।वही मुख्यमंत्री का काफिला इसके बाद अमनौर पहुंचा उन्होंने वहा के अमृत सरोवर का अवलोकन किया। और वहा पर वृक्षारोपण भी किया।वही मढ़ौरा पहुंचने पर सारण के जिला अधिकारी अमन समीर के द्वारा मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ भेट किया गया। और कई योजनाओं का भी आधार शिला रखी।वही इसके बाद मुख्यमंत्री अपहर पहुंचे वहा उन्होंने किसके साथ ही मुख्यमंत्री आज सारण मैं एक से डेढ़ घंटे की अवधि में रहे ।

मुख्यमंत्री का कार्यक्रम 11:05 बजे मढ़ौरा उसके बाद अमनौर और उसके बाद अपहर पहुचेे । वहा पर मुख्यमंत्री ने भ्रमण किया और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वाले कई लाभुको को चेक प्रदान किया। उसके बाद मुख्यमंत्री ने हरी जी उच्च विद्यालय अपहर का निरीक्षण किया और स्कूल की स्थिति को देखा और संबंधित अधिकारियो से जानकारी ली।उसके बाद 12:10 पर मुख्यमंत्री पटना के लिए रवाना हो गए।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई विकास के कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सारंग से भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता अमनौर विधायक मंटू सिंह , तरैया विधायक जनक सिंह सहित भाजपा और जेडीयू से जुड़े हुए कई नेता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *