छपरा में आज एक बार फिर रफ्तार के कहर ने दो लोगों की जान ले ली।पहली घटना गड़खा थाना क्षेत्र में हुई जहा गड़खा मानपुर रोड में एक अनियंत्रित ट्रक ने कोचिग से पढ़ कर लौट रही एक छात्रा को रौंद दिया। जिससे उक्त युवती की घटना स्थल पर ही मौत हो गईं।वही मृतक छात्रा मुरा निवासी कैलाश राय की 16वर्षीय पुत्री नंदनी खुमारी है । इस घटना के बाद उत्तेजित लोगों ने घर का मानपुर शीतलपुर मुख्य रोड को जाम कर दिया। और जिला प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे। और लगभग 2 घंटे तक शव को मेंन रोड पर ही रखकर प्रदर्शन करने लगे। घटना की सूचना पाकर गड़खा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझाने बुझाने का काम किया। उसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया
छ्परा मुजफ्फरपुर मुख्य पथ पर हुई दूसरी सड़क दुर्घटना भी गड़खा थाना क्षेत्र के महम्मदा के जहरी बाबा चौक के समीप हुई यहां भी एक अनियंत्रित डाफर ने एक व्यक्ति को रौंद दिया जिससे उसकी भी मौत घटना स्थल पर ही हो गई।मृतक महम्मदा निवासी राम नाथ मांझी के पुत्र धरमेंद्र मांझी है। वह इट भट्टे से मजदूरी करके अपने घर जा रहा था तभी अनियंत्रित डंफर ने रौंद दियाआक्रोशित ग्रामीणों ने उचित मुवावजे के मांग के लिए छ्परा मुजफ्फरपुर एनएच-722 को जाम कर प्रदर्शन करने लगे।वही घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फ़रार हो गया।
घटना की सूचना पाकर गड़खा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और यहां भी लोगों को समझा बूझकर जाम हटवाया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। दोनों घटनाओं के संबंध में गरखा थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी ईशा गुप्ता ने बताया कि दोनों ही घटना में एक किशोर और एक व्यक्ति की मौत हुई है। और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है। दोनों ही घटना में लोगों ने मुआवजे की मांग की है इसके लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है।