छात्रों की समस्याओं को लेकर के विद्यार्थी परिषद का जयप्रकाश विद्यालय में हल्ला बोल।

छपरा में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में जयप्रकाश विश्वविद्यालय में शैक्षणिक अराजकता महाविद्यालय में मूलभूत समस्याओं को लेकर के सैकड़ो परिषद के कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोल किया परिषद कार्यकर्ताओं ने सुबह से ही धरना पर बैठ गए और विश्वविघालय प्रशासन के खिलाप जोरदार नारेबाजी करते हुए ,विश्वविद्यालय प्रशासन मुर्दाबाद ,छात्र एकता जिंदाबाद ,हमारी मांगे पूरी करो का नारेबाजी कर रहे थे बाद मे धरना सभा में तब्दील हो गया विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय कैंपस सहित विश्वविद्यालय से जुड़े सभी अंगीभूत महाविद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है, छात्रों को न शौच के लिए शौचालय,न पीने के लिए शुद्ध पेयजल ना ठहरने के लिए कोई कॉमन रूम यहां तक कई महाविद्यालय में बेंच डेस्क पर धूल जम रहता है ,हाल ही के दिनों में छात्रों के परीक्षा परिणाम नामांकन में भारी पैमाने पर अनियमितता देख गया है ,इसे अभिलंब सुदृढ़ करने की आवश्यकता है ,विद्यार्थी परिषद के धरना प्रदर्शन में निम्न मांगो को लेकर कुलपति को ज्ञापन सोपा है :-
1.स्नातक एवं स्नाकोत्तर के सभी सत्रों को अभिलंब नियमित किया जाए ।
2.स्नातक एवं स्नाकोत्तर के सभी लंबित परीक्षा परिणाम को अभिलंब जारी किया जाए
3.स्नातक एवं स्नाकोत्तर की परीक्षा परिणाम में हुए भारी मात्रा में त्रुटियों को अभिलंब सुधार किया जाए एवं परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी करने वाले दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई किया जाए।

  1. सभी महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए मूलभूत सुविधाओं को अभिलंब बहाल किया जाए।
  2. विश्वविद्यालय के सभी अंगिभूत कॉलेज में शिक्षकों एवं कर्मचारियों की पदों की अभिलंब पूर्ति किया जाए।6. विश्वविद्यालय परिसर में सिंगल विंडो सिस्टम छात्र हित में जल्द से जल्द शुरू किया जाए ।
    7.महाविद्यालय में चल रहे मरम्ती कार्य में हो रहे अनियमित पर जांच किया जाए एवं दोषियों पर कार्रवाई हो।

धरना प्रदर्शन में मनोज गुप्ता ,अपराजिता सिंह ,प्रशांत सिंह ,नीरज यादव ,वेद प्रकाश दीपक राय, नवीन सिंह, प्रिंस सिंह हरे राम कुमार, आशीष कुमार राजन सिंह ,अर्पित कुमार ,गुलशन कुमार, नितेश महाराज ,अविनाश यादव रविशंकर चौबे ,बबली दीक्षित सौम्या कुमारी ,अंकित कुमार शिवम पांडे ,अनूप दुबे, यशवंत कुमार ,काजल, प्रिती,नेहा,आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *