जमशेदपुर जन कल्याण समिति पश्चिम विधानसभा कदमा मंडल का बूथ सम्मेलन

जमशेदपुर . कदमा
मे भारतीय तरूण संघ, शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 4 में जमशेदपुर जन कल्याण समिति पश्चिम विधानसभा कदमा मंडल का बूथ सम्मेलन रविवार को आयोजित किया गया. सम्मेलन में जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट के पूर्व विधायक प्रत्याशी शंभु चौधरी ने शिरकत की. इस दौरान शंभु चौधरी ने मंत्री बन्ना गुप्ता पर जमकर निशाना साधा और जमशेदपुर पश्चिम की जनता को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के नोटिस, ऑटो चालकों को जांच के नाम डराने का माहौल बनाने का आरोप लगाया. चौधरी ने मंत्री बन्ना गुप्ता पर एक वीडियो के माध्यम से आरोप लगाते हुए कहा है कि मंत्री बन्ना गुप्ता ने सिख समाज की पवित्र पगड़ी पर पैर रखकर अपमान किया है. ऐसे जनप्रतिनिधि को जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में सबक सिखाने का कार्य करेगी. उन्होंने कहा कि अगर मंत्री बन्ना ने अपने पांच साल के कार्यकाल में काम किया है तो जनता के बीच रिपोर्ट कार्ड रखे. चुनाव नजदीक देख बन्ना मानगो पुल के पिलर का उद्घाटन करने लगे है.

जमशेदपुर जन कल्याण समिति के केंद्रीय अध्यक्ष पप्पू सिंह ने आरोप लगाया.बड़े-बड़े वादों के हश्र से मानगो की जनता भलीभांति वाकिफ हैं, अब बन्ना का झूठ जमशेदपुर पश्चिम में नहीं चलेगा. बैठक को केंद्रीय युवा अध्यक्ष पवन सिंह, केंद्रीय महिला अध्यक्ष स्वेता सिंह आदि ने भी संबोधित किया.
सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए कदमा मंडल अध्यक्ष अखिलेश कुमार, महिला अध्यक्ष कांता सिंह ने कहा कि कदमा मंडल में 33 भवन में कुल 67 बूथ है. हर भवन में 60 यूथ आगामी विधानसभा चुनाव में तैनात रहेंगे. इस मौके पर शिव आत्मा तिवारी, डॉ डीके सिंह, शैलेश सिंह, अब्दुल शफिक, लड्डन खान, ज्योति रजक, चंद्रा मिश्रा,दीपक पूर्ति मनोज यादवतौहीद खान, फिरोज, रहमततुल्ला खान, बबलू सरमा आदि मौजूद थे ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *