जमशेदपुर में अटल विचार मंच के द्वारा एक विचार गोष्ठी का आयोजन

जमशेदपुर में अटल विचार मंच के द्वारा एक विचार गोष्ठी का आयोजन बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन सभागार में आयोजित किया गया, जहां देश के पूर्व वित्त एवं विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, अटल विचार मंच की कोल्हान संयोजक संजीव आचार्य द्वारा पूर्व से ही इसके निमित्त व्यापक तैयारियां की जा रही थी , विचार गोष्ठी का विषय वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य एवं युवाओं में बढ़ते नशे को लेकर था, मौके पर शहर के कई प्रसिद्ध समाजसेवी भी मौजूद रहे, बड़ी संख्या में यहां युवाओं एवं महिलाओं की भीड़ देखने को मिली, तमाम उपस्थित अतिथियों का स्वागत शॉल ओढ़ाकर एवं फूलों का गुलदस्ता भेंट कर किया गया, मौके पर मुख्य अतिथि यशवंत सिन्हा ने कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पूर्व की राजनीतिक परिदृश्य से काफी अलग है, आज के राजनीतिक हालात यह है कि पक्ष और विपक्ष कभी किसी मुद्दे पर एक साथ इकट्ठा खड़ा होते दिखाई नहीं देते, जबकि पूर्व में जब अटल बिहारी वाजपेई जी की सरकार थी तो ऐसा नहीं था , साथ ही कहा कि इंदिरा गांधी के सरकार के समय भी देश हित के मुद्दों पर पक्ष और विपक्ष दोनों एक ही विचार रखते थे, अब युवाओं को इसमें बदलाव लाने की जरूरत है, साथी कहा कि युवाओं को अगर रोजगार से जोड़ा जाएगा तो वह नशे से दूर रहेंगे, वहीं आगामी दिनों में झारखंड विधानसभा चुनाव में अपनी उम्मीदवार उतारने का ऐलान भी कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *