जमशेदपुर में आगामी नवरात्र के त्यौहार को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक

जमशेदपुर में आगामी नवरात्र के त्यौहार को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सोमवार को बिरसा मुंडा टाउन हॉल मे आयोजित किया गया, जहां जिले के उपायुक्त, एसएसपी, धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी, तीनो निकायों के पदाधिकारी समेत तमाम डीएसपी समेत तमाम शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे, इस दौरान तमाम पूजा समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे, सभी ने इस दौरान अपने अपने क्षेत्रों से जुड़े समस्याओं को जिले के आला अधिकारीयों के समक्ष रखा जिसे समय के तहत निष्पादन करने का आश्वाशन उन्हें दिया गया, जिले के एसएसपी ने खास तौर पर पूजा समितियों को निर्देश दिया की तमाम पूजा पंडालों मे फायर ब्रिगेड के वाहन के प्रवेश का रास्ता साफ रखा जाये ताकि किसी भी आपातकाल की स्तिथि से निपटा जा सके, साथ ही तमाम पंडाल के आस पास ट्रैफ़िक को क्लियर करने हेतु पूजा कमिटी अपने वोलैंटियर को तैनात करें, साथ ही कहा की किसी तरह की समस्या पर उन्होने तुरंत जिला प्रसाशन को सुचना देने की अपील भी की, वहीँ जिले के उपायुक्त ने भी तमाम पूजा समितियों को कई दिशा निर्देश दिए, उन्होंने कहा की पूजा कमिटीयों मे शामिल बुजुर्ग एवं युवा आपसी समनवय के साथ कार्य करेंगे, साथ ही सोसल मीडिया के गलत अफवाहों पर ध्यान न देने साथ ही अगर कोई गलत अफवाह फैलता है तो इसकी सुचना तुरंत पुलिस को दें, साथ ही कहा की अगर किसी पूजा कमिटी के सदस्य, या आम नागरिक समेत किसी प्रसाशनिक पदाधिकारी ने कोई चूक की तो उसपर करवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *