जमशेदपुर में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के द्वारा कार्यकर्त्ता मिलन समारोह सह कार्यकर्त्ता सम्मलेन का आयोजन किया गया, इस दौरान लोजपा के झारखण्ड प्रदेश प्रभारी सह सांसद अरुण भारती तथा सांसद रमेश बरमा, प्रदेश अध्यक्ष बीरेंद्र प्रधान मुख्य रूप से उपस्थित रहे, इस सम्मलेन मे कई अन्य दलों का दामन छोड़कर लोजपा मे शामिल हुए, जिला अध्यक्ष सतीश सिंह के नेतृत्व मे तमाम युवाओं ने पार्टी का दामन थामा, पार्टी के झारखण्ड प्रदेश प्रभारी सह सांसद अरुण भारती ने कहा की झारखण्ड राज्य के वार्तामन सरकार से आम जनता त्रस्त है और इस बार यहाँ भी बदलाव होगा और एनडीए की सरकार यहाँ बनेगी, उन्होने कहा की पार्टी झारखंड प्रदेश के सभी जिलों मे अपने आप को मजबूत कर रही है जिसके निमित्त इस तरह के सम्मलेन का आयोजन हो रहा है, जिला से लेकर बूथ कमिटीयों के गठन किया जा रहा है, वहीँ झारखण्ड मे विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा की एनडीए गठबंधन के तमाम दलों की बैठक राष्ट्रीय स्तर पर होगी जिसके बाद ही सीट शेयरिंग की प्रक्रिया पूरी होगी.
जमशेदपुर में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के द्वारा कार्यकर्त्ता मिलन समारोह
