जमालपुर में राजद कार्यकर्ताओं द्वारा बाढ़ग्रस्त इलाकों में राहत सामग्री पहुंचाने का सिलसिला आठवें दिन भी मूसलाधार बारिश के बीच जारी रहा जमालपुर के राजद नेता राजेश रमन उर्फ राजू यादव के नेतृत्व में टीम ने इटहरी पंचायत के विजयनगर पैरू मंडल टोला सहित कई गांव में भूख से बिखलते बाढ़ पीड़ितों के बीच पक्का भोजन का वितरण करते हुए राजेश रमन उर्फ राजू यादव एवं जमालपुर राजद नगर अध्यक्ष बमबम यादव ने कहा हम लोग लालू यादव के सिपाही हैं उनके बताए रास्ते पर चलने वाले लोग हैं हम लोग अवसर नहीं मौका तलाशते हैं सेवा का जबकि सत्ताधारी दल के चाहे सांसद हो या विधायक हो या फिर पूर्व मंत्री या पूर्व विधायक ही क्यों ना हो पीड़ितों को क्या राहत दि या दिलवाई जा रही है वह तो अब जग जाहिर हो चुका है लेकिन हम लोग राजद कार्यकर्ता पूरी ताकत और हिम्मत के साथ अब बाढ़ पीड़ित के साथ वाजिब हक के लिए सरकार से न्याय की लड़ाई लड़ेंगे और उनका वाजिब हक दिला कर रहेंगे ! छात्र नेता लालू यादव प्रशांत यादव सुमित कुमार अपनी टीम के साथ मजबूती से राजद के सिपाही राहत वितरण सामग्री बाढ़ ग्रस्त इलाकों में पहुंचने में लगे हुए हैं
Trending News
निमडिहरा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मारपीट की लाइव खबर रोहतास जिला से है। जहां करगहर थाना क्षेत्र के निमडिहरा गांव में जमीन विवाद को लेकर…
सारण में एक बार फिर नाबालिग से दुष्कर्म की घटना
15दिन के अंदर नाबालिग से दुष्कर्म की तीसरी घटना पुलिस ने एक आरोपी बालक को गिरफ्तार किया सारण जिले में…
पान समाज ने आरक्षण को लेकर दिया धरना, सरकार से एससी में रखने का किया मांग
नवादा बिहार पान पान कोऑर्डिनेशन कमिटी पटना के आह्वान पर जिला इकाई पान समाज के लोगों ने समाहरणालय के समीप…