जमालपुर में राजद कार्यकर्ताओं द्वारा बाढ़ग्रस्त इलाकों में राहत सामग्री बांटी

जमालपुर में राजद कार्यकर्ताओं द्वारा बाढ़ग्रस्त इलाकों में राहत सामग्री पहुंचाने का सिलसिला आठवें दिन भी मूसलाधार बारिश के बीच जारी रहा जमालपुर के राजद नेता राजेश रमन उर्फ राजू यादव के नेतृत्व में टीम ने इटहरी पंचायत के विजयनगर पैरू मंडल टोला सहित कई गांव में भूख से बिखलते बाढ़ पीड़ितों के बीच पक्का भोजन का वितरण करते हुए राजेश रमन उर्फ राजू यादव एवं जमालपुर राजद नगर अध्यक्ष बमबम यादव ने कहा हम लोग लालू यादव के सिपाही हैं उनके बताए रास्ते पर चलने वाले लोग हैं हम लोग अवसर नहीं मौका तलाशते हैं सेवा का जबकि सत्ताधारी दल के चाहे सांसद हो या विधायक हो या फिर पूर्व मंत्री या पूर्व विधायक ही क्यों ना हो पीड़ितों को क्या राहत दि या दिलवाई जा रही है वह तो अब जग जाहिर हो चुका है लेकिन हम लोग राजद कार्यकर्ता पूरी ताकत और हिम्मत के साथ अब बाढ़ पीड़ित के साथ वाजिब हक के लिए सरकार से न्याय की लड़ाई लड़ेंगे और उनका वाजिब हक दिला कर रहेंगे ! छात्र नेता लालू यादव प्रशांत यादव सुमित कुमार अपनी टीम के साथ मजबूती से राजद के सिपाही राहत वितरण सामग्री बाढ़ ग्रस्त इलाकों में पहुंचने में लगे हुए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *