नालन्दा के परवलपुर थाना क्षेत्र के बाना विगहा गांव से 26 अगस्त को एक युवक गायब हो गया है। शुक्रवार को खोजबीन के दौरान कटियारपर खंधा से जमीन में दबा हुआ मांस का लोथड़ा बरामद किया गया। ग्रामीण उसे गायब युवक का सिर बता कर हंगामा करने लगे, थाना का घेराव करने के उपरांत परबलपुर बस स्टैंड के पास बिहार शरीफ एकंगरसराय मुख्य मार्ग को जाम कर दिया था। करीब 2 घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही थी। इस दौरान आक्रोशितों ने जमकर बवाल काटा। ग्रामीण पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे।
वहीं इस मामलें में परवलपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष पप्पू कुमार सिंह ने बताया कि सड़क जाम एवं उपद्रव के मामले में कुल 9 लोगों के विरुद्ध नामजद जबकी, 40 से 45 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गई है। वहीं परिजनों के आवेदन के आधार पर नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया है। फॉरेंसिक जांच के लिए सन्दिग्ध अवशेष को पटना भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा।
दरअसल 26 अगस्त की सुबह 4:00 परवलपुर के बीएसएनल टावर के रहने वाले छोटे चौधरी के कहने पर बबलू घर से बाहर गया था। तभी से वह लापता हो गया है। इस मामले में बबलू की मां रीता देवी के द्वारा बेटे की गुमशुदगी का मामला परवलपुर थाना में 2 सितंबर को दर्ज कराया गया। जिसमें उन्होंने बताया कि उनका पुत्र पिछले आठ दिनों से लापता है। जिसे छोटे चौधरी बुलाकर ले गया था।
Report By :- Virender Kumar