जमशेदपुर पूर्वी घाघीडीह पंचायत अंतर्गत बेड़ाडीपा स्थित दिलीप महतो जी के घर के पास जिला परिषद सदस्य श्रीमती पूर्णिमा मलिक जी के अनुषंसा पर जल मीनार का शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया गया। जिला परिषद सदस्य श्रीमती पूर्णिमा मलिक जी ने कहा कि जल मीनार होने से स्थानीय लोगों को जल संकट से काफी राहत मिलेगी गर्मी के दिनों में लोग दूर दराज से पानी की व्यवस्था करते थे काफी दिनों से लोगों की मांग थी इस क्षेत्र में जल संकट से निजात मिले आज कहीं ना कहीं स्थानीय लोगों का सपना पूरा हुआ और इस क्षेत्र के लोगों को जल संकट से निजात मिलेगी इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे मानिक मलिक ,पूर्वी घाघीडीह पंचायत के मुखिया मिर्जा हांसदा ,पंचायत समिति सदस्य सोनिया भूमिज, मनोज पात्रों, दिलीप महतो, रूपम नदीं, राकेश दास, शैलेंद्र, आदि लोग आप उपस्थित हैं।
जल मीनार का शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया गया
