मोतिहारी,पूर्वी चंपारण
पूर्वी चंपारण जिले के लखौरा थाना क्षेत्र में जिउतिया पर्व के अवसर पर नदी में नहाने गए तीन युवतियों की डूबने से मौत हो गई।डूब मरने वाली तीन युवतियों में दो सहोदर बहने बतायी गई है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लखौरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव की महिलाएं जिउतिया पर्व के अवसर पर बगल के नदी के छाड़न में स्नान करने के लिए गई थी। जिनके साथ उनके परिवार की लड़कियां भी थी।नहाने के दौरान उक्त तीनों युवतियां गहरे पानी मे चली गई और डूब गई। जिसमे सहोदर बहने समेत तीन की डूबने से मौत हो गई। डूबने वालो में शिवपूजन राम की 20 साल की विवाहित बेटी दीपनी कुमारी और 15 वर्षीय बेटी मंजू कुमारी शामिल हैं।जबकि तीसरी लड़की की पहचान की जा रही है।एक साथ तीन बच्चियों की डूब मरने की घटना के बाद मृतकों के परिवार समेत गांव में मचा कोहराम। सूचना पर घटना स्थल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने में जुटी है।