जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के द्वारा समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम में जिले भर से आए हुए परिवादियों से मुलाकात कर उनकी शिकायतों को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया गया है।
प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार को जनता दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम के आयोजन के मौके पर जिलाधिकारी सभी परिवादियों से मुलाकात करते हैं और उनकी शिकायतों के निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए। कुल 92 परिवादी अपनी शिकायतों के साथ जिलाधिकारी से मिले।
परिवादी की संख्या में भूमि विवाद अधिक देखा गया सभी व्यक्ति को जिला पदाधिकारी ने आश्वासन दिया आपकी समस्याओं को जल्द सुलझाया जाएगा।