सीतामढ़ी,जिलाधिकारी रिची पांडेय के संग पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी द्वारा आज मंडल कारा सीतामढ़ी का निरीक्षण किया गया। उक्त दोनों पदाधिकारियों के द्वारा जेल की साफ-सफाई ,सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। जेल में उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का भी जायजा लिया गया। उन्होंने जेल की व्यवस्था के बाबत जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिया कि सुनिश्चित की गई व्यवस्था पर कड़ाई से अनुपालन हो।साथ ही बंदियों से संपर्क स्थापित करते हुए उनके समस्याओं को सुने और विधिक सहायता द्वारा उनका निराकरण भी करवाई जाए। निर्देश दिया गया कि भवन निर्माण के द्वारा पहुंच पथ , विद्युत विभाग के द्वारा इलेक्ट्रिक कार्य को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जेल मैनुअल के हिसाब से यहां की पूरी व्यवस्था संचालित होनी चाहिए। किसी भी स्तर पर लापरवाही संज्ञान में आने पर संबंधित अधिकारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Report By Amar Nath Sehgal