जिला पदाधिकारी द्वारा लोक शिकायत/ सेवा शिकायत, तथा जन शिकायत के मामलों की नियमित रूप से शुक्रवार को सुनवाई की जाती है एवं समाधान की कार्रवाई की जाती है। इस क्रम में आज जिला पदाधिकारी द्वारा अपने कार्यालय प्रकोष्ठ मे लोक शिकायत /सेवा तय शिकायत के 18 मामलों की सुनवाई कर समाधान की कार्रवाई की गई। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा जन शिकायत के 68 मामलों की सुनवाई करते हुए जनता की समस्याओं को सुना गया तथा समाधान की कार्रवाई की गई। जन शिकायत के तहत अधिकांश मामले भूमि विवाद,अतिक्रमण , रास्ता का समाधान करने आदि से संबंधित आए जिस पर अपेक्षित कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी को नियमानुकूल कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
जिला पदाधिकारी द्वारा लोक शिकायत/ सेवा शिकायत, तथा जन शिकायत के मामलों की नियमित रूप से शुक्रवार को सुनवाई की
