हरमू स्थित जेएमएम कार्यालय में प्रेस वार्ता कर JMM महासचिव ने वन नेशन वन इलेक्शन पर साधा निशाना
हरमू स्थित जेएमएम कार्यालय में प्रेस वार्ता कर JMM महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने निशाना साधा है। JMM महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने वन नेशन वन इलेक्शन को देश के 25 लाख जनप्रतिनिधियों के अधिकारों पर सीधा हमला बताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह एक ख़तरनाक पहल है और संविधान को तितर-बितर करने का प्रयास है। उन्होंने इसे बीजेपी का अलोकतांत्रिक कदम बताया है। बता दें कि वन नेशन वन इलेक्शन प्रस्ताव को मोदी कैबिनेट से पास हो गया है।