जैसे ही सीएस ने कहा पोस्टमार्टम के लिए भेजो, उठ खड़ा हो गया युवक, हंसी से लोटपोट हुए सभी
बिहारशरीफ सदर अस्पताल में सोमवार को एक अजीबो-गरीब घटना घटी। सफाईकर्मी ने सूचना दी कि अस्पताल के पहले मंजिल स्थित बाथरूम का दरवाजा सुबह से अंदर से बंद था। नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा, अंदर एक युवक बेहोश पड़ा था। पुलिस और स्वास्थ्यकर्मी उसे मृत समझ बैठे। धीरे-धीरे अस्पताल में शव मिलने की खबर फैल गई और पुलिस एफएसएल टीम का इंतजार कर रही थी।
सिविल सर्जन डॉक्टर जितेंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने सफाईकर्मी को युवक का पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया। जैसे ही युवक ने यह सुना, वह अचानक उठ खड़ा हुआ, जिसे देखकर सिविल सर्जन समेत सभी लोग हैरान रह गए। जिसने भी यह घटना सुनी, हंसी से लोटपोट हो गया।
युवक की पहचान अस्थामा थाना क्षेत्र के जिराइनपर गांव निवासी राकेश कुमार के रूप में हुई, जो नशे की हालत में था। पुलिस युवक को थाने ले गई। सिविल सर्जन ने बताया कि युवक नशे में होने के कारण शौचालय में बेहोश हो गया था। हालांकि, होश में आते ही वह खुद चलकर नीचे आ गया, जिससे पूरे अस्पताल में हंसी का माहौल बन गया।