झारखंड पुलिस का 10 सितंबर से जन शिकायत समाधान कार्यक्रम, हर महीने शिकायत सुनेंगे पुलिस पदाधिकारी

झारखंड पुलिस का 10 सितंबर से जन शिकायत समाधान कार्यक्रम, हर महीने शिकायत सुनेंगे पुलिस पदाधिकारी।

झारखंड में पुलिस और जनता के बीच बेहतर तालमेल के लिए एक नई पहल की गई है. दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के पुलिस उप महानिरीक्षक अनूप बिरथरे ने बताया कि राज्यभर में 10 सितंबर से जन शिकायत समाधान कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है. यह कार्यक्रम हर जिले में हर महीने आयोजित होगा. जिसमे वरीय अधिकारी लोगों की समस्याओं को सुनेंगे. इस पहल के तहत, हर जिले में पुलिस द्वारा मोबाइल नंबर, व्हाट्सएप नंबर और ईमेल आईडी जारी किए गए हैं. इसके जरिए लोग पुलिस से जुड़ी किसी भी शिकायत को ऑनलाइन या ऑफलाइन दर्ज कर सकते हैं. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिकायतों का समयबद्ध तरीके से समाधान करना है, ताकि लोगों की समस्याओं का शीघ्र निवारण हो सके.

Report By :- Akash

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *