टाइटल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मुजफ्फरपुर के श्री कृष्णा सिंह मेडिकल कॉलेज में डेढ़ सौ करोड़ की लागत से बनी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का किया उद्घाटन।
बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित श्री कृष्णा सिंह मेडिकल कॉलेज में डेढ़ सौ करोड़ की लागत से 210 बेड की सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने संयुक्त रूप से किया। सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 210 बेड में 50 बेड आईसीयू के लिए एवं 160 बेड विभिन्न विभागों के लिए है। पांच मंजिला सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में हर तरह की सुविधा उपलब्ध है एवं यह सेंट्रली बातानुकूलित है।
स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयास से बिहार में दरभंगा, भागलपुर, गया और मुजफ्फरपुर में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ हुआ। इसके लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का बहुत अच्छा प्रयास रहा जिस वजह से यह संभव हो पाया। अब बिहार के लोगों को दिल्ली या दक्षिण भारत जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी उन्हें बिहार में ही हर तरह की सुविधा एवं बेहतर इलाज मिलेगा। स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयास से गरीबों को 5 लाख के इलाज का सुविधा आयुष्मान भारत कार्ड के रूप में प्राप्त हुआ है। करोना काल में जब पूरी दुनिया त्राहिमाम कर रहे थे अमेरिका जापान ब्रिटेन फ्रांस दुनिया के सभी बड़े देश करोना से आक्रांत थे उसे समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैक्सीन पूरे देश के लोगों के लिए उपलब्ध ही नहीं कराए दुनिया के 100 देश को भी वैक्सीन देकर बचाने का काम किया। भारत के लिए दूसरा डोस और बूस्टर डोज करोना काल में देकर भारत के लोगों का जान माल के क्षति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बचाने का काम किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयास से भारत की अर्थव्यवस्था 11वां स्थान से पांचवें स्थान पर आ गया और भारत के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं हैं तो अब भारत की अर्थव्यवस्था बहुत जल्द तीसरे स्थान पर हो जाएगा। इसलिए आप सभी लोगों को याद रखना है की हमें किसे चुनना है। इसे पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में भी निरीक्षण किया। उद्घाटन समारोह में केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ राज भूषण चौधरी निषाद सांसद बीना देवी सांसद देवेश चंद्र ठाकुर बिहार सरकार के मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता विधायक राजू सिंह विधायक पंकज कुमार मिश्रा पूर्व विधायक बेबी कुमारी पूर्व एमएलसी गीता देवी एवं पार्टी के सभी बरीय पदाधिकारी के अलावे मेडिकल कॉलेज के एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी बरीय पदाधिकारी एवं डॉक्टर उपस्थित रहे।
Report By :- Kumar Uttam