बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित स्पेशल ब्रांच में हवलदार राजवंशी गिरी के सेवानिवृत्ति पर पदाधिकारी एवं कर्मियों ने समारोह आयोजित कर विदाई दिया। हमेशा जिंदादिल रहने वाले हवलदार राजवंशी गिरी को विदाई देते हुए डीएसपी जितेंद्र नारायण सिंह ने कहा की हवलदार राजवंशी गिरी जिंदा दिली के लिए जाने जाते हैं। वहीं विशेष शाखा के पदाधिकारी इंस्पेक्टर दिलीप कुमार ने हवलदार राजवंशी गिरी के क्रिया कलाप को याद करते हुए कहे की हमेशा अपने कार्य के प्रति चौकन्ना एवं ततपर रहने के साथ लोगों को भी हमेशा खुश करते रहते थे ऐसे साथी को स्पेशल ब्रांच के पदाधिकारी और कमी विदाई देते हुए गम महसूस कर रहे हैं। सर्वप्रथम डीएसपी जितेंद्र कुमार सिंह ने माला पहनकर उन्हें विदाई दिए तत्पश्चात स्पेशल ब्रांच के इंस्पेक्टर दिलीप कुमार ने उपहार प्रदान कर माला पहनाकर विदाई दिए। इसके अलावा विशेष शाखा के पदाधिकारी अंजनी त्रिवेदी, सुनील कुमार सिंह, सुशील कुमार, कृष्ण प्रताप सिंह गौतम, योगेंद्र राम सहित एक दर्जन पदाधिकारी एवं कर्मियों ने उन्हें माला पहनकर उदगार व्यक्त किया।
Report By :- Kumar Uttam