छपरा। सारण जिले के पटेहरी रेलवे स्टेशन विभिन्न ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर आज अनिल कुमार सिंह, अध्यक्ष दैनिक रेल यात्री संघ पटेरही के नेतृत्व में करीब 60 से 65 स्थानीय ग्राम वासियों के साथ समय 10:00 बजे से दिन से लेकर दिन के दो बजे तक रेलवे स्टेशन पटेरही के बाहर सड़क पर शांति पूर्वक धरना एवम प्रदर्शन का कार्यक्रम किया गया तथा गाड़ियों के उक्त स्टेशन पर ठराव के बाबत अपनी मांग के संबंध में विज्ञापन स्टेशन मास्टर पटेरही को दिया गया। तरह यह धरना पुरी तरह से शांति पूर्वक संपन्न हुआ।
रेल यात्री संघ के अश्यक्ष अनिल कुमार के अनुसार यहां के छात्र छात्राओं और कार्यालय कर्मियो को सुबह में जिला मुख्यालय छपरा जाने के लिए कोई भी ट्रेन उपलब्ध नहीं है जिसके कारण यहां के लोगो को काफी असुविधा होती है। उन्होंने कहा की गोमती नगर छपरा कचहरी ट्रेन और इसके साथ ही छपरा थावे पैसेंजर और गोरखपुर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव दिया जाएं और छपरा से थावे के बीच मेमू ट्रेन चलाई जाएं।
आज स्थानीय लोगों के प्रदर्शन के कारण आरपी एफ,जीआरपी और स्थानीय पुलिस काफी चौकस रही। आर पी एफ के असिस्टेंट कमांडेंट मुकेश पवार, छपरा जंक्शन के आरपीएफ थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह, प्रभारी चौकी प्रभारी मनोज कुमार सिंह, आर पी एफ और जी आर पी के जवान के साथ छपरा के डी सी आई भी मौके पर मौजूद रहे।