डबल इंजन की सरकार में सभी मलाई खाने में लगी है ।मुख्यमंत्री जब बंद कमरे में हो तो उस राज्य का क्या होगा । चार लोगों से घिरे मुख्यमंत्री

समस्तीपुर :- नेता विपक्ष तेजस्वी यादव की आभार यात्रा आज समस्तीपुर से शुरू हुआ कार्यक्रम को लेकर तेजस्वी यादव देर रात ही समस्तीपुर पहुंचे वही मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि स्वर्गीय कर्पुरी ठाकुर की धरती से आज कर्यकर्ता संवाद को लेकर आभार यात्रा निकालें है जिससे जो जिलों की समस्या है कार्यकर्ताओं के माध्यम से उसको भी सुनेंगे और कार्यकर्ताओं की जो समस्या है काफी दिनों से पार्टी के साथ जुड़े है उनके क्या विचार है इनको भी जानेंगे । मकसद है कार्यकर्ताओं से मिलकर जो बिहार की जमीनी हकीकत है बिहार के लोगो की समस्या को समझ सकेंगे ।इससे कर्यकर्ता से समझा जा सके साथ ही साथ पार्टी को भी मजबूत करें ।बिहार में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है ,गरीबी है,प्रति व्यक्ति आय कम है ।94 लाख परिवार बिहार में ग़रीबी रेखा के नीचे हैं ।जब बिहार में महागठबंधन सरकार था उसमे जाती जनगणना के साथ साथ हर वर्ग के लोगो की डेटा पास आया था । इस आधार पर योजना चलना था उन परिवारों को सालाना दो लाख देने की योजना भी थी ।भूमिहीनों को घर बनाने के लिए 1 लाख 20 हजार रुपए देने की योजना तैयार था । आरक्षण भी हम लोगों ने बढ़ाने का काम किया जो देश भर में सबसे ज्यादा आदिवासी का 65 प्रतिशत दिया । लेकिन आप लोगों ने सब जान रहे हैं कि क्या हुआ जिसका डर था हम लोग चाहते थे आरक्षण को शेड्यूल 9 में डालने के लिए लेकिन हुआ नहीं आज इसी सिलसिले में हम लोग आए हैं और नया बिहार बनाने में में कार्यकर्ताओं का साथ चाहिए विश्वास चाहिए लोगों से मिलकर हम लोग नया बिहार बनाने की दिशा में आगे बढ़ेंगे ताकि बिहार के लोगों की तरक्की हो बिहार आगे बढ़े ।पलायन सबसे बड़ा मुद्दा है । वहीं जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार के दिए गए बयान ग्राहक खोजो यात्रा को लेकर उन्होंने कहा की वह लोग क्या बताएंगे क्योंकि मुख्यमंत्री कभी तो संवाद करते नहीं है अच्छा होता कभी मुख्यमंत्री जनता से नहीं कभी अपने कार्यकर्ताओं से संवाद कर लेते कहीं योजना भी होती है तो उसमें भी आप वह भाषण नहीं देते हैं कोई कार्यक्रम को लेकर अब तो चार लोग हैं उन्हीं के पीछे वह घूमते रहते हैं बंद कमरे में रहते हैं अब जो आदमी नहीं निकलेगा राज्य का मुख्यमंत्री बंद कमरे में रहेंगे तो उसे पर हम क्या टिप्पणी कर सकते हैं देखा जाए तो कटाक्ष हो या कुछ भी हो उससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है लेकिन जो मेरी जिम्मेवारी है उसको मैं करता रहूंगा और कौन क्या कह रहा है उसका फर्क नहीं पड़ता है लेकिन बिहार में इतना अपराध बढ़ गया है दिनदहाड़े गोली मार दी जाती है कहीं घर में घुसकर गोली मार दी जाती है ।मुख्यमंत्री का इकबाल खत्म हो चुका है । पूरे बिहार में भ्रष्टाचार बढ़ गया है वही समस्तीपुर में बीएससी सूचक फर्जीवनी मामले को लेकर कहां की जब हम लोग सत्ता से हटे तो पेपर लीक ही हो गया ।नीट का पेपर लीक हो गया ।दोषी कौन है किसपे कार्यवाही हो रही है बिहार में लगातार पुल पुलिया गिर जा रहें है कार्यवाही किसपे हो रही है।जब से डबल इंजन की सरकार बनी है दो दो उपमुख्यमंत्री है सिर्फ सत्ता में रहकर सिर्फ मलाई खाने का काम कर रही है ।

Report By :- Mantun Roy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *