लखीसराय जिले के तेतरहाट थाना क्षेत्र के महिसोना एवं शर्मा के बीच एक कार दुर्घटना में डीएवी पब्लिक स्कूल के सेवानिवृत पीटी शिक्षक शर्मा गांव निवासी 68 वर्षीय सकलदेव सिंह की मौत हो गई जबकि कार में उनके साथ बैठी उनकी सरकारी स्कूल से सेवानिवृत्ति शिक्षिका उनकी पत्नी इंदिरा देवी बुरी तरह से जख्मी हो गई पत्नी इंदिरा देवी की नाजुक हालत देखते हुए उन्हें चितरंजन रोड स्थित प्राइवेट अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया वहां जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है इस संबंध में थाना अध्यक्ष राजाराम शर्मा ने बताया कि पीटी शिक्षक सकलदेव सिंह को सदर अस्पताल ले जाने की क्रम में मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी की हालत गंभीर देखते हुए तुरंत सदर अस्पताल से रेफर कर दिया गया घटना उसे वक्त घटित हुई जब पीटी शिक्षक अपनी पत्नी के साथ लखीसराय स्थित अपने आवास से शर्मा गांव जा रहे थे आशंका जताई जा रही है कि विपरीत दिशा से महिसोना औरशर्मा के बीच में बड़े वाहन से चकमा खाकर कर पेड़ से टकराते हुए खेत में जा गिरी जिससे कार में बैठे पति पत्नी बुरी तरह से जख्मी हो गए जिसमें पति के सदर अस्पताल पहुंचाने के दौरान मौत हो गई जबकि पत्नी का इलाज चल रहा है थाना अध्यक्ष ने बताया कि शिक्षक का सब पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है पुलिस अपने स्तर से कार्यवाही कर रही है घटना की जानकारी मिलते ही डीएवी स्कूल के प्रिंसिपल डॉक्टर निरंजन कुमार शिक्षक समीर पाठक सहित डीएवी परिवार के अन्य लोग सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली इस संबंध में डीएवी स्कूल के प्रिंसिपल डॉक्टर कुमार ने बताया कि मृतक सकलदेव सिंह डीएवी स्कूल में सेवानिवृत होने के बाद आउटसोर्स से डीएवी में सेवा दे रहे थे उनके निधन से पूरा विद्यालय परिवार मर्माहत है ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।
Report By :- Amlesh Pandey