पूर्वी चंपारण
ज़िले में शिक्षा सेवक और तालिमी मरकज़ की चयन प्रक्रिया की ज़िलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्य्क्षता में हुई समीक्षा बैठक l समीक्षा में जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित थे।समीक्षा के दौरान पाया गया कि कुल 132 केंद्र पर चयन प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी। जिसमें कुल 84 केंद्र पर हीं निर्धारित समय पर चयन प्रक्रिया प्रारंभ कर चयन से संबंधित अभिलेख कार्यालय को उपलब्ध कराया गया।अभिलेखों के अवलोकन के बाद कुल 34 चयन केंद्र पर ही चयन प्रक्रिया नियम संगत पाया गया। जबकि कुल 50 केंद्र में त्रुटी पाई गई।साथ ही 48 चयन केंद्र जहां समय सारणी का पालन नहीं किया गया या अन्य कारणों से चयन प्रक्रिया पूरी नहीं की गई उस केंद्र को तत्काल स्थगित करने की बात बताई गई।ज़िलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि जिन 50 केंद्रों पर नियम की अवहेलना पायी गई वैसे सभी संबंधित प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण की माँग करते हुए तत्काल प्रभाव से उनका का वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया गया।