तीन दिन पहले एक महीने की बच्ची की हुईं थीं हत्या। पुलिस ने एक माह की बच्ची के मां को हत्या आरोप में गिरफ़्तार किया गया।

तीन दिन पहले एक महीने की बच्ची की हुईं थीं हत्या। पुलिस ने एक माह की बच्ची के मां को हत्या आरोप में गिरफ़्तार किया गया।

छपरा:- सारण जिले के तरैया थाना अंतर्गत बड़ा माधोपुर गांव में एक लोम हर्षक वारदात हुई है जिसमें एक मां ने अपनी एक माह की नवजात बच्ची को 3 दिन पहले हत्या कर चावल के ड्रम में गाड़ दिया था ।और पुलिस ने आज इस मामले में उक्त महिला को गिरफ्तार किया है।इस मामले उक्त महिला ने खुद बच्ची के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।गौरतलब है की महिला की डिलिवरी प्री मेयचोर सात माह में ही हो गई थी।और बच्ची अब एक महीने की हो गईं थी। लेकीन प्री मैच्योर होने के कारण उसका वजन बहुत कम था और बराबर बीमार रह रही थी।इस कारण वह महिला काफी परेशान रह रही थीं।इस कारण वह काफ़ी तनाव में थी। और इस बीच उसने अपने बच्ची को ठिकाने लगा दिया। बच्ची को मार कर उसने बच्ची के शव को चावल के ड्रम में छुपा दिया था।

अचानक एक महीने की बच्ची के गायब होने की खबर पर पुलिस प्रशासन हरकत में आया।और इस मामले की जांच शुरू की गई।यह घटना विगत तीन दिन पहले की बताई जा रही है।इस घटना की जांच पुलिस और डॉग स्क्वायड के द्वारा की जा रही थी। वही इस घटना में पुलिस को बच्ची की मां के ऊपर शुरु से ही शक था। तरैया पुलिस ने जब इस मामले में कड़ाई से पूछताछ की तो उक्त महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार महिला तरैया थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी सोनू कुमार राय की पत्नी नीरू देवी है पुलिस गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है वहीं घटना की सूचना मिलने पर तरैया थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह और अपर थाना अध्यक्ष प्रवेश कुमार डॉग स्क्वायड टीम के साथ पहुंचकर बच्चों की खोजबीन में जुटे बुधवार की रात पुलिस ने जगह-जगह छापेमारी की जिसके बाद गुरुवार की सुबह बच्ची का शौक चावल भरे हुए एक ड्रम से बरामद हुआ शव देखने से ऐसा लग रहा था की बच्ची के गले को कपड़ा से दाब कर हत्या की गई है। तरैया थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने इस घटना की पुष्टि की है।जबकि सारण एसपी डा कुमार आशीष ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है की पुलिस ने उक्त महिला को गिरफ्तार किया है।

Report By :- Pankaj Srivastav

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *